Manipur में BJP Govt.का बहुमत परीक्षण,BJP-Congress ने जारी किया Whip | वनइंडिया हिंदी

2020-08-10 622

Today is an important day for BJP and Congress in Manipur. Voting on the motion of confidence is to be held in the Manipur Legislative Assembly today, in which case today is very important for both BJP and Congress parties. The BJP government has a majority test during the one-day Vidhan Sabha session in Manipur today. This will decide the future of the BJP-led coalition government in the state. Both BJP and Congress have issued whip to their MLAs and asked to appear in the floor test. The future of the state government rests on the result of today's floor test.

मणिपुर में आज बीजेपी और कांग्रेस के लिए अहम दिन है। आज मणिपुर विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है, ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के लिए आज का दिन काफी अहम है। मणिपुर में आज एक दिवसीय विधासनभा सत्र के दौरान बीजेपी सरकार का बहुमत परीक्षण है। इससे राज्य में बीजेपी की अगुआई में चल रही गठबंधन सरकार के भविष्य का फैसला हो जाएगा। बीजेपी औऱ कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपने विधायकों को व्हिप जारी किया गया है और फ्लोर टेस्ट में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। आज के फ्लोर टेस्ट के नतीजे पर ही प्रदेश की सरकार का भविष्य टिका है।

#Manipur #ManipurAssembly